Holi 2021 :- होली, रत्न, रंग और जीवन को समझें

blog_img

Holi 2021 :- होली, रत्न, रंग और जीवन को समझें

 

यदि आप लाखों रुपये के रत्न पहनने के प्रोग्राम बना रहे हैं तो यह पोस्ट जरूर देखें क्यो कि इस होली मैं आपको कुछ ऐसी बाते बताने जा रहा हूँ जो आपके लाखों रुपये तो बचाएगा ही बल्कि आपको लाभ भी उतना ही मिलेगा जितना उन रत्नो की अंगूठी पहनने से मिलेगा Holi 2021

  • होली और होलिका के अंतर को समझें:-
  • होली, रत्न, रंग और जीवन को समझें 
  • होलिका दहन का शुभ मुहूर्त औरप रहेज? 
  • होलि का दहन की पूजा मे क्या करें ?
  • होलिका की भस्म और अग्नि का क्या महत्व तथा इसकी परिक्रमा क्यों करनी चाहिए ? 
  • हर त्यौहार के भी do & don’ts होते हैं जिससे उसके कुप्रभाव, श्राप से बचा जा सके। 
  • किस राशि के लोगों को किस रंग से होली खेलना शुभकारी होगा ?  Holi 2021

 

Holi 2021

होली और होलिका के अंतर को समझें:-

होली के त्यौहार मे होलिका दहन का त्यौहार विशेष है, होली वाले दिन रंगों से खेलना, सभी के साथ रंगों को बांटना, और खुशियाँ मनाना तो अलग बात है होलिका दहन का अर्थ है कि आज के दिन आप अपने अंदर के कुविचारों को जला देंगे, जीवन के अंदर से बेकार की चीजों को हटा देंगे, आज के दिन होलिका दहन का अर्थ मात्र यह नहीं कि आपने लकड़ी के कुछ गट्ठे लिए और जला दिये, बल्कि इसका सही अर्थ यह है कि आज के दिन आप अपने सभी कुविचारों को, गलतियों को, गलत भावनाओं को जला देंगे और होली के दिन से जीवन में नए रंग भरेंगे जिससे आपके आस-पास के सभी लोगों पर आपकी सफलता और खुशियों का रंग भी चढ़ें, जैसे प्रहलाद भक्त तो बच गया था, परंतु उनकी बुआ होलिका अग्नि मे भस्म हो गई थीं। 

प्रह्लाद और ह्रीणय कश्यप में आप ही हैं, चाहें तो आज के दिन से आप प्रहलाद यानि अपने ईश्वर को अपने अंदर साक्षात्कार करें, और चाहें तो स्वयं को ही सर्वोपरि मानकर स्वयं को दुखी करते रहें।  बसंत ऋतु का मौसम भी आता है, पेड़ पर नए पत्ते और नए फूल भी आते हैं, यहाँ से गर्मी की शुरुआत भी आती है, आज के दिन से सर्दी अपना बर्फ का खजाना लेकर लौट जाती है। 

इस त्यौहार के दिन सभी एक दूसरे पर रंगो का छिडकाव करते हैं, छोटे –बड़े का भेद भूलकर, अपने पराए को भुलाकर, सभी को खूब सूरत रंगों से भरना चाहते हैं, सिर से पैर तक सभी लोग रंगों से रंग बिरंगे हुये रहते हैं, इस दिन आपको अपनी व्यस्तता के ढोंग से बाहर निकलकर जीवन को महसूस करना चाहिए। Holi 2021

 

Holi 2021

होली, रत्न, रंग और जीवन को समझें 

यदि आप लाखों रुपये के रत्न पहनते हैं या आप पहनना चाहते हैं तो होली का यह वीडियो आपको जरूर देखना चाहिए, क्योंकि रत्नों के अंदर एक तरह का मेग्नेटिक प्रभाव होने के अलावा रंग भी तो महत्वपूर्ण होता है, आप शायद मेरी बात पर विश्वास नहीं करेंगे, क्योंकि आप चाहे लाखों रुपये के रत्न पहने लेकिन आप उसी रंग का धागा जो 2 रुपये का भी मिल जाता है वही बांध लेने से भी आप उतना ही प्रभाव ले सकते हैं, जितना आपको उस करोड़ो रुपये के रत्न से मिलेगा,इसीलिए आप इस धागे को रक्षासूत्र भी कह सकते हैं जिस समय आप उस धागे को बांध रहे हों तो आप किसी विशेष व्यक्ति गुरु जी और मंत्र का उच्चारण करके बँधवा लें तो वह आपके लिए एक कवच की तरह ही काम करता है, रंगों मे ग्रहों को संतुलित करने की पूरी ताकत होती है, यदि सही रंगों का प्रयोग जीवन मे क्या जाये तो यह आपके दुर्भाग्य से बचाते हैं, 

हर रंग का जीवन में अपना महत्व है- आप तो जानते ही हैं कि रंग सिर्फ 7 ही हैं और ग्रह भी सिर्फ सात ही है, सात रंग और 7 ग्रह यही मिलकर आपके हमारे जीवन को हमारे कर्म, विचार, मन, भावनाएं, और वाणी को प्रभावित करवाकर जन्म कुंडली के माध्यम से प्रभवित करते हैं, 

ईश्वर प्रकृति ने होली का यह रंगों भरा त्यौहार दिया है, इसका अर्थ है कि जीवन अनगिनत खुशियों से भरा है, Holi 2021hol

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और परहेज? 

होली को नवान्या यज्ञ भी कहते हैं क्योंकि इस दिन खेतों मे अधपके गेहूं की बालियों को लाकर होलिका दहन मे समर्पित करते हैं सबसे पहले इसकी इस प्रकार से पूजा की जाती है इसीलिए इसको नवान्या कहते हैं। 

मैं फिर से याद दिला दूँ कि होलिका दहन का शुभ मुहूर्त जरूर ध्यान रखें और उसी समय पर ही होलिका दहन करें। 

मुहूर्त:-

होलिका दहन रविवार, 28 मार्च 2021, मुहूर्त 18.37 से लेकर 20.56 तक है अर्थात 02.20 मिनट का समय है 

भद्रा पुंछ – 10.13 से लेकर 11.16 तक और भद्रामुख- 11.16 से लेकर 13 बजे तक 

परहेज :- 

ऊपर बताए गए भद्रा के दौरान होलिका दहन न करें और न ही होलिका का करीब जाएँ, होलिका दहन के पश्चात भोजन करने के बाद आप ईश्वर का ध्यान जाप जरूर करें। इसका दहन इसके समय पर ही होना अनिवार्य है, इसके पहले और बाद मे किया गया दहन लाभ तो दूर की बात है, यह आपको तकलीफ भी दे सकता है, और आपको जानकार यह आश्चर्य होगा कि यही विशेष पर्व है, बाकी सब तो आप रंग खेलें, और खूब खिलाएँ-पिलाएँ खूब अच्छे से मनोरंजन करें।   Holi 2021

होलिका दहन की पूजा मे क्या करें ?

इसमे नारियल, जों, गन्ना, मेवा, गाय के गोबर के उपले, कंडे, सात तरह का अनाज, मूंग, बतासे, कच्चा सूत, मीठे पकवान, मिठाइयाँ, फल, फूल, आम की लकड़ी, गाय का घी और सिर्फ गाय का ही घी और उपला ही डालना चाहिए, आदि समर्पित करके अग्नि के चारों ओर परिक्रमा करते हैं जिसके 2 लाभ हैं। 1- तो कफ संतुलित होता है, 2 अम्ल पित्त शांत हो जाता है, और यदि आपके ऊपर किसी प्रकार का तांत्रिक प्रयोग किया हो तो उस प्रयोग को शांत कर देती है, होलिका दहन का अर्थ तांत्रिक बुरी शक्तियों को शांत करना होता है, बस शर्त यही है कि इसको विधिवत प्रज्वलित किया गया हो, इसीलिए हम होलिका दहन करते हैं। होली का ऐसा त्योहार होता है जिस दिन यदि आप अपने आपको साध लें तो आपकी बहुत समस्याओं का हल हो सकता है, क्योंकि यह पुर्णिमा की रात्री होती है- यदि आपके भाग्य मे कोई बड़ी रुकावट है तो यह रात आपके लिए विशेष होगी, क्योंकि आपको मैं यहाँ कुछ विशेष उपाय दूंगा जिससे आप इसका पूरा लाभ ले सकते हैं कौन सा उपाय करके आप अपने दुर्भाग्य को दूर कर सकते हैं। 

होलिका की भस्म और अग्नि का क्या महत्व तथा इसकी परिक्रमा क्यों करनी चाहिए ? 

एक समय होता था कि जब होलिका अग्नि एक विशेष औषधि कुंड होता था, क्योंकि इसमे बहुत सारी जड़ी बूटियाँ, और जो बहुत कुछ डाला जाता था, यदि होलिका पूरे विधि विधान से प्रज्वलित की गई हो तो ऐसी होलिका अग्नि की भस्म बहुत चमत्कारी होती है, आप इसकी भस्म को घर लाकर बहुत संभालकर रख लें, 1- तो कफ संतुलित होता है, 2 अम्ल पित्त शांत हो जाता है, और यदि आपके ऊपर किसी प्रकार का तांत्रिक प्रयोग किया हो तो उस प्रयोग को शांत कर देती है। 

 

Holi 2021

किन रंगों से परहेज रखें:- 

(जैसे रंग मे रँगोगे वही रंग जीवन का बनेगा रंग, इसीलिए इस होली रंग खेलें हल्दी, चन्दन पाउडर, फूल, के संग ।   जीवन महके फूलो की तरह आपका, गुणवान और धनवान बनें आप हल्दी की तरह, जीवन काबिलियत बढ़े आपकी चन्दन की तरह, तो आइए मिलकर खेले होली का रंग। )

काले रंग से आपको बार बार दूर रहने को क्यों कह रहा हूँ क्योंकि यह रंग लेड ऑक्साइड से बनता है जो कि गुर्दे को खराब करता है और यह आपकी याददाश्त को कमज़ोर करता है, 

दूसरा रंग हरा होता है- यह रंग Copper Sulphate से बनता है जो कि आँखों मे जलन, allergy,  और थोड़े बहुत समय के लिए आँखों की रोशनी को प्रभावित कर सकता है, 

बेंगनी रंग क्रोमियम ऑक्साइड से बनता है, जो कि ब्रोंकीयल, दमा, और एलेरजी बना सकता है, 

लाल रंग Mercury Sulphate से बनता है इससे आपको सबसे ज्यादा नुकसान होने वाला दूसरा रंग है इससे आपको स्किन मे समस्या, मेंटल रिटारदेशन हो सकता है, 

होली के रंगो मे क्या-क्या मिलाया जाता है आइए जानते हैं 

खड़िया, एस्बेस्टस, सिलिका, आदि जैसे खतरनाक पदार्थ मिलाये जाते हैं और कहा जाता है कि एवेस्टोर्स तो इतना खतरनाक है कि यदि यह एक बार शरीर मे चला जाये तो सालों तक यह शरीर से बाहर नहीं निकलता है, और इसकोबहुत थोड़ी से मात्रा भी कैंसर का कारण बन सकती है, फेफेडे का भी रोग हो सकता है, 

कुछ रंग और उनका आप पर प्रभाव- 

यदि आपके अंदर नकारात्मक्ता आ रही है, आपके अंदर ऊर्जा नहीं है तो रूबी के रंग को पहनें। अब आपकी इच्छा है कि आप रत्न पहनें या धागा बांध लें। आप चाहे तो यह रंग अपने अंगूठे पर या अनामिका उंगली पर लगा लें, इससे आप पुराने रोगों से मुक्ति पा सकते हैं, दिमागी शक्ति को ऊर्जा देगा, 

यदि आपका दिमाग थका रहता है, तनाव रहते है, या आपका दिमाग कमजोर होता जा रहा है आत्मविश्वास टूट रहा है या कोई सदमा लग गया है तो और आपका मन अब दुनिया और जीवन से हट रहा है तो आप हमेशा लाल रंग का प्रयोग करें और किस बड़े होटल रेस्टोरेन्ट मे जाकर अपनी पसंद का खाना खाकर आयें। 

भूख नहीं लगती है, पेट ठीक नहीं रहता है,  मन और जीवन के अंदर से रचनात्मकता नहीं है , और कुछ creative नहीं बना पा रहे हैं, कामुकता बहुत ज्यादा रहती हो, और मन मे गलत सोच बनी रहती हो और आप कुछ नया नहीं कर पा रहे हैं जो जैसा कह रहा है आप उसको ऐसा ही मानकर चल रहे हैं तो इसको ठीक करने के लिए ऑरेंज रंग का प्रयोग करें। Holi 2021

एकाग्रता की कमी, बहुत जल्दी तनाव हो जाता हो आपकी सोच शुद्ध नहीं है अपवित्र सोच है तो इसके लिए हरे रंग का प्रयोग करना चाहिए, कौन सा हरा जो पत्ते के रंग का हरा हो, बहुत गहरा हरा नहीं पहनना चाहिए, 

आपकी पर्स्नालिटी खूब आकर्षित हो, आपकी बातें प्रभावी हो, खोये रिश्ते आप पाना चाहते हैं या रिश्तों को उलझन हो गई है विवाद हो गए हैं और आप उस रिश्ते को जीतना चाहते हैं तो फ़ीरोजी रंग का धागा पहनें। 

यदि आपकी अभिव्यक्ति कमजोर है आप घबरा जाते हैं आप किसी को face नहीं कर पाते हैं या आप किसी के सामने बैठकर इधर उधर की बात करने लग जाते हैं और काम की बात छूट जाती हो मुद्दे से भटक जाते हों तो स्काइ ब्लू रंग का धागा पहनें। 

यदि तनाव के कारण आपके कार्य नहीं हो पाते हैं तो आप गहरे नीले रंग का धागा पहनें। आपके मन को मजबूत करेगा। 

यदि आप मानसिक शक्ति पाना चाहते हैं तो, अर्थात आप चाहते हैं कि आपका आत्मविश्वास बहुत balance हो तो बेंगनी रंग का धागा पहनें। 

जो भी धागा, रत्न पहनें उसको दिन मे एक बार छूकर महसूस जरूर किया करें, प्रणाम करें। 

आपके दिल और घर मे प्रेम उत्पन्न करना हो शरीर को मजबूत बनाने के लिए गुलाबी रंग का प्रयोग जरूर करें। Holi 2021

 

ध्यान रखने योग्य बातें- 

रंग लेते समय ध्यान रखें कि खुरदुरे और दानेदार रंग न लें, 

सबसे पहले तो जान लें कि भद्राकाल मे होलिका दहन नहीं करना चाहिए। 

रसायनिक रूप मे लाल, गुलाबी, और काले रंग का प्रयोग न करें इससे लीवर, पेट, किडनी भी बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है, इन रंगों से छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बचना चाहिए। 

इस दिन किसी भी प्रकार का नशा करना उचित नहीं होता है, यह धर्म विरुद्ध कार्य है। 

इस दिन किसी भी प्रकार के केमिकल वाले रंगों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। 

बिना किसी की इच्छा के उसको रंग न लगाएँ, हमारे सनातन धर्म का कोई भी त्यौहार सामने वाले की स्वीकृति की अनिवार्यता पर भी ज़ोर देता है। 

होलिका दहन मे बांस, और बांस से बनी वस्तु न डालें, और गाय के गोबर के उपले, और घी का ही प्रयोग करें, 

होलिका की भस्म को नाली, नाले गंदे पानी मे फेंकना नहीं चाहिए, पैरों तले रोंदते हैं यह नहीं करना चाहिए। यदि आप इस भस्म को आदर भाव से उठाकर पार्क मे डाल दें, जंगल मे डाल दें, तो यह पेड़ पौधों को भी सुख देगी, और आप दुर्भाग्य से भी बच जाते हैं। 

इस दिन शराब का सेवन बिल्कुल भी न करें, इससे त्यौहार का अपमान होता है, पाप भी लग सकता है, जिस पर्व को भगवान ने मनाया है, देवी देवता इस त्यौहार से खुश होते हैं और आप उस समय दैत्यों की संगत करते हैं तो समस्या बढ़ सकती है, 

यदि आपकी जन्म कुंडली मे गुरु शुक्र की युति हो तो यह आपके वज्र नाड़ी को खराब कर देती है जिसके कारण दिमाग पर बहुत बुरा परभाव पड़ता है, तो इसके लिए आप अपनी कलाई पर पीले और सफ़ेद रंग का धागा बांध लें तो समस्या दूर हो जाएगी, बल्कि आपका दिमाग बहुत तेज हो जाता है Holi 2021